धनबाद।झरया।असलम अंसारी। बसपा धनबाद जिलाअध्यक्ष संजय दास के अध्यक्षता में जिला संगठन सचिव लालचंद राम जी के आवास बजरंग नगर बनियाहीर झरिया में। बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में एक बैठक रखा गया। इस मीटिंग में आगामी 15 मार्च 2022 को बामसेफ ds4 तथा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंती मनाने हेतु विचार विमर्श क्या है। और यह तय किया गया कि उक्त कार्यक्रम निरसा विधानसभा अंतर्गत कुमारदुभी में होगा। बैठक में जिला प्रभारी एजाज खान, हीरा लाल राम, लाल चंद्र राम, लाल मोहन राम ,राजकुमार जी, सूरजभान प्रसाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Categories: