सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी का विदाई समारोह

0 Comments

धनबाद / लोको शेड के सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी चंद्र मोहन मिश्रा का आज लोको ऑफिस में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था, इस समारोह का अध्यक्षता लोको शेड के प्रभारी एन के खवास,सीनियर सेक्शन इंजीनियर,ने किये जबकि मंच का संचालन गोल्डन कुमार सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने की, इसके तहत सबसे पहले श्री चंद्र मोहन मिश्रा को गोल्डन कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया,फिर श्री आरके लकड़ा सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने फूलों का माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किये,इस के बाद श्री मिश्रा को एन के खवास ने शाल ओढ़ाकर विशेष सम्मान दिया गया,फिर श्री राजन कुमार सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने उन्हें उपहार प्रदान किए,फिर बारी-बारी से सभी उपस्थित कर्मचारियों ने,श्री मिश्रा के बारे में भूरी भूरी प्रशंसा की,आपको बता दें कि श्री मिश्रा 28 फरवरी 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे आज उनको विभाग द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह किया गया,और सभा के अंत में उपस्थित सभी रेल कर्मचारियों ने आयोजित कमेटी द्वारा जलपान और दोपहर भोजन कराया गया।
इस समारोह में एन के खवास,आरके लकड़ा,गोल्डन कुमार,राजन कुमार,नीतीश कुमार,कमलेश्वरी कुमार,ललन कुमार,अजीत कुमार,आर के प्रसाद,सभी सीनियर सेक्शन इंजीनियर के अलावे परमेश्वर कुमार,मोहम्मद जफर सिद्दीकी, पारसूराम सिंह,मनोज कुमार तिवारी,कौशलेंद्र कुमार,राहुल कुमार, बजरंगी कुमार राय,बी एन चटर्जी,तुलसी यादव, नीतीश कुमार,रंजीत कुमार,मृग भूषण सिंह,आर के मंडल,सनी श्रीवास्तव,कैलाश महतो, लक्ष्मी रविदास,मिथिलेश कुमार दास,नीलम कुमारी,अनुरंजन,संजीता कुमारी, कमला देवी और तपन विश्वास मुख्य कार्यालय अधीक्षक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *