धनबाद/ गोधर रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अपने पांच सूत्री लंबित मांगों के समर्थन में गोधर बीसीसीएल 27 नंबर इंनकलाइन के समीप प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना दिया एवं बीसीसीएल का कोयला डिस्पैच का चक्का जाम किया। कोविड-19 का पालन करते हुए अपने रैयत जमीन पर जाने का निर्णय लिया जिसकी क्षती पूर्ति का सारी जवाबदेही प्रबंधन की होगी इस संबंध में हम अपनी मांगों के प्रति बीसीसीएल के उच्च अधिकारियों समेत जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सूचनार्थ कर दी है । समाचार प्रेषण किए जाने तक बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार से कोई सहमति नहीं बन पाई । रैयतों के मुद्दे पर बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से कोई पहल कर्मी ना होकर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा केंदुआडीह थाना को अग्रसारित किया गया । जिसमें केंदुआडीह थाना में त्रिपक्षीय वार्ता में सम्मिलित गोधर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी केंदुआडीही थाना प्रभारी एवं रैयत की सहमति बनी कि अगली बैठक हुई जिसमें बैठक की आगामी तिथि 23 मार्च को निर्धारित की गई हैं ।