दिल्ली के चूना मंडी पहाड़ गंज मे दो गुटो मे ताबड़तोड़ चाकुओ से हमले मे एक युवक की मौत

0 Comments

नई दिल्ली/ दिल्ली के चूना मंडी पहाड़ गंजमे चाकू से गोदकर एक दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया पहाड़ गंज के रामा कृष्णा मेट्रो स्टेशन से कुछ दूरी पर सरेआम बाजार मे आपसी रंजिस के चलते दो गुटो मे ताबङतोङ चाकुओ से हमले मे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई पुलिस के अनुसार पहाड़ गंज क्षेत्र मे चल रहे एक जिम मे आपस मे विवाद होने पर यह झगङा बढ गया जिससे इलाके मे दहशत का माहौल बना हुआ है व बाजार को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन माहौल कुछ शांत होने पर खोल दिया गया है ऐसे मे पहाङ गंज मे आए दिन माहौल खराब होता जा रहा है प्रशासन ने ऐसी घटनाओ के मद्देनज़र क्षेत्र के सभी जिम बंद कर दिए है जब तक माहौल ठीक नही होता तब तक जिम नही खोले जाऐगें पुलिस ने क्षेत्र मे चोकसी बढाते हुए ठोस कदम उठाए जाने के लिए जगह जगह छापे मारी कर रही है घटना मे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमे एक ओर व्यक्ति की मौत हो गई है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *