बोकारो / बेरमो / बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड के धर्मेंद्र यादव की पुणे में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई धर्मेंद्र यादव की उम्र लगभग 27 वर्ष है धर्मेंद्र यादव के पीता teman Yadav यादव यादव ने बताया कीवा पिछले 7 साल से पुणे में गाड़ी चलाता था लॉकडाउन खत्म हुआ तो धर्मेंद्र यादव वापस पुणे चला गया था मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से धक्का मारा धर्मेंद्र के पिता ने बताया कि वह कल गाड़ी लेकर मंदिर पूजा करने के लिए गया था जब वह पूजा करके लौटने के क्रम में वह पुणे के जोड़ी के निकट रुका धर्मेंद्र यादव अपने गाड़ी के पास जा रहा था कि पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया इलाज के क्रम में हुई मौत ढाका लगने के कारण धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोग उसे स्थानीय अस्पताल में ले गए लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई आज शाम तक आ सकता है।
घटना की जानकारी युवा के घर वालों को दी गई उसके परिजनों ने माता पिता और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है धर्मेंद्र का 5 साल का बेटा भी है आज शाम तक उसका शव पुणे से आने की संभावना है इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा घर वाले ने बताया कि केवल धर्मेंद्र रहे घर में कम आता था उसके भरोसे ही पूरा परिवार का भरण पोषण होता था बेटे की अचानक मौत की खबर ने पूरा परिवार को झकझोर कर रख दिया वही पत्नी का एवं पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है