भुली। सावधान आप भुली में हैं और अपने सामानों की सुरक्षा स्वयं करें जैसे शब्द सामान्यतः उस स्थलों के लिए की जाती है जहां चोरों की उपस्थिति को स्वीकार्य किया जाता है और सुरक्षा देने में पुलिस नाकाम होती है और यही हाल भुली क्षेत्र का है। भुली क्षेत्र में चोर उच्चके चोरी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे और पुलिस मामला को दबाने में पस्त है।
बुधवार को भुली बी ब्लॉक की रहने वाली मीना देवी के साथ उच्चको ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया। मिना देवी हटिया से अपने घर जा रही थी। बी ब्लॉक मुखिया जी कॉलोनी कर पास पहुंची तो एक बाइक पर दो युवक नजदीक आये और गले से मंगलसूत्र झपट कर भाग निकले।
मिना देवी से मंगलसूत्र छीनने वाले दो युवकों ने मास्क लगाए हुए था और बाइक चलाने वाला हेलमेट पहने हुए था।
Categories: