छत्तीसग़ढ / दुर्ग भिलाई : वार्ड -32 देवबलौदा में बांधा तालाब का भूमि पूजन किया गया, इस तालाब के सौन्दर्यकरण के लिए कुल लागत राशि 1 करोड़ 70 लाख है जिससे बाँधा तालाब का सौन्दर्यीकरण होगा, इस तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए ग्रामवासियों द्वारा लम्बे समय से मांग किये जा रहे थे,इस तालाब का यह खासियत है कि पुरे गाव के बरसात का पानी बहकर इस तालाब में इकठठा होते है लेकिन यहाँ उथला होने की वजह से तालाब में बरसात का पानी इकठठा ना होकर बह जाते थे लेकिन अब इस तालाब के सौन्दर्यीकरण से तालाब का पानी इकठठा होगा और ग्रामवासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा इस तालाब में पानी इकठठा होने से विभिन्न प्रकार समस्याओं का समाधान हो जाएगा | बांधा तालाब के भूमि पूजन में प्रमुख रूप से भिलाई-चरोदा महापौर श्रीमती चन्द्रकांता मांडले जी,एम.आई.सी.सदस्य किशोर साहू,चंद्रप्रकाश पाण्डेय,अपर्णादास गुप्ता,पार्षद राकेश वर्मा,संतोष महानंद,रोम लाल साहू,पीताम्बर,सुखीराम,रोहित साहू,अमर जोशी,गौतम,हरिशचन्द्र,सरोज,विमल,नमिता श्याम,लोकेश्वर,जनार्दन,शेखर,रामपिचारे,बिंदा आदि उपस्थित रहे |