धनबाद | सफाई कर्मचारी आंदोलन के तत्वधान में बाबुडीह विवाह भवन में धनबाद नगर निगम के सफाई कर्मियों को पीपीई किट वितरण किया गया जिसमें यूनिफॉर्म, गम बूट, हैंड ग्लव्स, माॅस्क, गॉगल्स, कैप, सेनिटाइजर इत्यादि सामग्री दी गई। सफाई कर्मचारी आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मदास बाल्मीकि जी ने बताया कि हमारा संगठन सफाई कर्मियों के हित में कार्य करता है उसी के मद्देनजर आज निगम के सफाई कर्मियों को किट प्रदान की ताकि इनको सुरक्षा के साथ-साथ अपना कार्य कर सकें कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो. अनिश जी, कार्यपालक पदाधिकारी, प्रेम प्रकाश जी, सब्बीर आलम जी, स्टेट कोऑर्डिनेटर अजय बाल्मीकि, सोनी जी, निशा सारवन, राहुल घारू, पंकज वाल्मीकि, सतीश वाल्मीकि, कमलेश चांवरिया, सोनू वाल्मीकि, सोनू, अनिल और अन्य लोग शामिल थे।