भूली/ हर पर्व त्योहार के मौके पर भूलिवासियों को सर्वे करने,दुकान मकान से बेदखल करने का भय दिखाकर माहौल अशांत करने ,भय तथा आक्रोश का माहौल बनाने के विरोध में भूली के आम नागरिकों की एक बैठक नीलू बाबू के अध्यक्षता में ”बी” ब्लॉक स्थित विवाह भवन में आयोजित की गई।तमाम दल के जनप्रतिनिधि जो चुनाव के समय वोटर के रूप में भूलिवासी को भरपूर सम्मान देते है उनकी इस मुद्दे पर चुप्पी पर भी चिंता व्यक्त की गई।
सर्वसम्मति से तय हुआ कि आगामी रविवार को दिन दस बजे एम पी आई प्रांगण में एक वृहत बैठक बुलाकर कमिटी गठित की जाएगी तत्पश्चात दुकान मकान के स्थायीकरण को लेकर क्रमवार आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
बैठक में राजू प्रसाद हाड़ी, अजित सिंह, संजय सिन्हा, राम दुलार राय, संतोष सिंह, गंगा बाल्मीकि, राज कुमार अग्रवाल, विजय कुमार, दीपक महतो, सुरज पासवान, अजय पासवान, कैलाश गुप्ता, प्रयागराज रविदास, कमल किशोर, रंजन यादव, अरूण मंडल, नीरज शर्मा, कृष्णा चौहान इत्यादि शामिल हुए।