राजधानी दिल्ली के विश्व विख्यात झंडे वाला देवी मंदिर फिर से हुआ बंद

नई दिल्ली/ राजधानी दिल्ली के विश्व विख्यात झंडे वाला देवी मंदिर फिर से बंद हुआ | लेकिन कोरोना संक्रमण के घटने पर मंदिर प्रशासन ने दर्शन हेतु आऐ भक्तो की आस्था को देखते हुए मंदिर मे भक्तो की कतार को पंक्ति बद्ध प्रवेश कराया | मंदिर पूरी तरह से काफी समय से बंद था | कोरोना संक्रमण पर आस्था ओर विश्वास भारी पङा ,भक्तो ने माता झंडे वाली के दर्शन किए व माता से सभी के लिए खुशहाल जीवन की प्रार्थना की | मंदिर परिसर मे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है |मंदिर प्रशासन ने टीवी स्क्रीन के माध्यम से भी भक्तो को माता के दरबार का दर्शन कराया | जिससे दर्शनार्थ आए हुए भक्त बहुत उत्साहित देखे गए |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *