भुली। धनबाद नगर निगम के वार्ड 17 अंतर्गत समाजसेवी सुमेश कुमार साव उर्फ गामा के पहल पर 15 प्लस के लिए कोवेक्सिन केम्प लगाया गया। केम्प में 15 साल के ऊपर के युवक युवतियों के साथ प्रथम डोज व दुतीय डोज लगाया गया। केम्प में दुतीय डोज 9 महीना पूरा करने वालों को बूस्टर डोज भी दिया गया। केम्प में कुल 250 डोज दिया गया।
डोज लेने वाले नव युवक व युवतियों में उत्साह देखा गया और नामांकन करवा कर पारी पारी से डोज लगवाया।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुमेश कुमार साव उर्फ गामा नर कहा कि कोरोना की संख्या भले ही धनबाद में कम हो गई हो मगर कोरोना का खतरा अभी टला नही है। कोरोना संक्रमण के नये रूप से अभी खतरा बरकरार है और इससे बचने का एकमात्र विकल्प वेक्सीन लेना है। हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि वेक्सीन जरूर लें। यह आपके और आपके परिवार के सुरक्षा के साथ समाज की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण