धनबाद/ झरिया /असलम अंसारी। सेंड चिश्ती शाहिद मेमोरियल एकेडमी।। स्थित डीग वा डी।नंबर 10, मांझी बस्ती धनबाद।।के प्रचार मो शमीम अहमद विद्यालय के निर्देशक सुरैया प्रवीणने संयुक्तप्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि विद्यालय की प्रगति की ओर ले जाने के लिए सभी अभिभावक को से सीधा वार्ता करते हुए उन्होंने बताया की बच्चों अभिभावक मैं काफी खुशी हो रहा है कि 23 महीना के बाद विद्यालय खुला है। अभिभावक एवं बच्चों में खुशी की लहर है। विद्यालय के प्रबंधक ने इस महामारी को देखते हुए सभी अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे इसी के कारण विद्यालय में यह निर्णय लिया गया कि अभिभावक को म मध्य नजर 2020 कासभी वर्ग का फीस माफ कर दिया गया था और महामारी के दौरान योग शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा दी जाती थी।उसके बाद विद्यालय खुलने के बाद पुणे 2021 नर्सरी से चतुर्थ क्लास तक पुणे फीस माफ कर दिया गया। अभिभावक को चिंता करने की कोई बात नहीं है कारण की विद्यालय में मेन मकसद शिक्षा की दीप जलाने का है और हम लोगों का यही मकसद है की कोई छात्र छात्राएं पठन-पाठन में पीछे नहीं रहे और आर्थिक तंगी के कारण हमारे विद्यालय से कोसों दूर ना रहे अभिभावक से आग्रह है कि पैसे के अभाव में शिक्षा पर ध्यान देना है और किसी कारण से भी बच्चों को शिक्षा से कोसों दूर नहीं रखना है बच्चों का भविष्य शिक्षा पर ही निर्भर है। अनुरोध है की अपने बच्चों को अच्छे और मजबूत शिक्षा दें क्योंकि आपके जीवन की अमूल पूंजी है और हमारे देश के भविष्य हैं और शिक्षा ही देश का आन बान शान है। इसलिए आप अपने सद्बुद्धि का परिचय देते हुए अच्छी शिक्षा देने वाले एवं अनुभवी योग शिक्षक के द्वारा ज्ञान के दीप जलाने वाले विद्यालय का चयन करें और कम फीस एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा दीपका शिक्षा दिया जाने वाले विद्यालय को चयन करें। ताकि आपके बच्चे आगे चलकर भविष्य को सुनहरा बना सके।विद्यालय में नामांकन निशुल्क पूरे वर्ग में जारी मेंअभिभावक गण इस अवसर का भरपूर लाभ उठावे।।