105 वर्ष कि वृद्ध महिला ने लिया बूस्टर टीका
धनबाद/ भूली “ए” ब्लॉक गणेश पूजा चौक में करोना प्रतिरोधक तथा बूस्टर का टीका दिया गया इस वैक्सीनेशन का कार्य वार्ड नंबर 16 के पार्षद प्रत्याशी सह समाजसेवी कैलाश गुप्ता तथा धनबाद सिविल सर्जन के कोविड टीका एक्सप्रेस मोबाइल वैन पूरे शहर में घूम घूम कर प्रचार प्रसार कर रही थी वही इस वैक्सीनेशन कैंप में काफी लोग से बढ़ चढ कर लगभग 85 महिला तथा पुरूष ने करोना प्रतिरोधक का सुई दीया गया वही वार्ड 16 के पार्षद प्रत्यासी कैलाश गुप्ता ने कहा जब तक मेरे क्षेत्र में पूरी तरह से सभी व्यक्ति वैक्सीनेशन के कार्य पूरी नहीं होती है तब तक ऐसा मेगा कैंप लगाता रहूंगा! इस कोविड टीका एक्सप्रेस के साथ मेडिकल टीम को साथ देने के लिए गणेश पूजा समिति के राजू यादव अखिलेश यादव अरुण पांडे ऋषभ राज कश्यप गुरु चरण सिंह तथा अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे