राजगंज / प्रतिनिधि / असलम अंसारी / राजगंज स्थित तोपचांची रेंजर आफिस मे एक सादे समारोह मे टुंडी प्रखण्ड के पश्चिमी क्षेत्र जितपुर पंचायत के पलमा बस्ती कुल्ही से गंगापुर जानें के क्रम में बेनीलाल बेसरा की 54 वर्षीय पत्नी फुकू देवी को शुक्रवार दिनांक 23/07/2021 के दिन 11 बजें दोपहर में जंगली हाथियों ने मार डाला था। लोकप्रिय विधायक सह सतारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतों जी ने उनके पति को 400000 लाख रूपये की चेक सुपुर्द किये और तोपचाची प्रखंड और टुंडी प्रखंड के दर्जनों गांवों के छतिग्रस्त मकानो,छतिग्रस्त फसलों का मुआवजा भी चेक के द्वारा किया गया।। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेंजर ए के मंजुल,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौरसिया, बसंत महतो उनके साथ थे।
Categories: