नाले को सीधा करें और जल्द सोलर लाइट लगाएं- उपायुक्त राम निवास यादव
साहिबगंज / प्रतिनिधि / समाहरणालय के बाहर एवं नया परिसदन के बाहर चल रहे सुंदरीकरण कार्य,नाला निर्माण का उपायुक्त रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने निरीक्षण किया |
इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने समाहरणालय के बाहर आगंतुकों, एवं राहगीरों के बैठने विश्राम आदि के लिए बनाए जा रहे जगहों का मुआयना किया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस क्रम में उन्होने नया परिसदन के बाहर होने वाले सुंदरीकरण कार्य एवं नाला निर्माण कार्य का भी जायज़ा लिया जहां उपायुक्त ने सम्बंधित अभियंता को व्यवधान कर रहे पेड़ को अविलंब हटाते हुए नाले को सीधा करने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि समाहरणालय के बाहर कार्य को आये आगंतुक तथा राहगीर के विश्राम की व्यवस्था और सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा है, जहां पेवर्स ब्लॉक बिछाया जा चुका है एवं बचे हुए कार्यो को जल्द पूरा करने लाइट सुसज्जिकरण आदि का निर्देश दिया गया।
वही नया परिसदन के बाहर नाला निर्माण कार्य हो जाने से बरसात के दिनों में पानी के बहाव में व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा एवं पानी आसानी से निकल जाएगा, जिसे जलजमाव की समस्या दूर होगी साथ ही परिसदन के बाहर सुंदरीकरण कार्य में पेड़ पौधे लगाया जाएगा तथा लाइट की व्यवस्था रहेगी।
इस दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष प्रगति कार्य का भी मुआयना किया जहां उपायुक्त ने सोलर लाइट लगाने और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, नजारत उप समाहर्ता संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी साहिबगंज कंचन भुदोलिया एवं अन्य उपस्थित थे।