धनबाद / संवाददाता / विजय रवानी / धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गत दिन ईसीएल के मुगमा क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर कोलियरी खदान एवं कापासारा ओपन कास्ट माइंस और बीसीसीएल के एरिया 12 स्थित दहीबड़ी सी पेच में हुई घटना पर दुख जताते हुए सीआईएसएफ एवं प्रबंधन के प्रति भर्तसना जताई।
आगे श्री सिंह ने कहा कि कोल इंडिया के विभिन्न क्षेत्रों के कोलियरीओ में आए दिन निरंतर घटनाएं होती जा रही है प्रतिदिन इस तरह की घटना घटित होना प्रबंधन,सीआईएसएफ एवं कोल इंडिया की नाकामी है,पिछले दिनों कतरास में भी एक घटना में एक बच्ची दब गए थे, जिससे प्रबंधन ने उक्त स्थल पर कोयला उठाने की चल रही कार्य को बंद कराया गया था,कोल इंडिया के लगभग सभी क्षेत्रों के सभी कोलियरीओ सीआईएसएफ एवं प्रबंधन की मिलीभगत से कोयले की लूट मची हुई है,इसी फलस्वरुप कल गोपीनाथपुर खदान में दर्जनों लोगों की जाने चली गई उक्त घटित घटना पर सिर्फ और सिर्फ सीआईएसएफ और कोल अधिकारीयों की मिलीभगत से हुई है, इन्हीं की सह पर कोयला रंगदारों के द्वारा कोयले की चोरी की जा रही है यहां तक की कई कई ट्रेनों में खुलेआम भरकर कोयले की भारी मात्रा में चोरी की जा रही है,
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि उक्त घटित घटना की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं डीजीएमएस के द्वारा कराया जाए,दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए एवं घटित घटना में सभी मृतक के परिवारजनों को अविलंब दस-दस लाख की मुआवजा दी जाए।