धनबाद / संवाददाता / विजय रवानी / भारत कोकिंग कोल लिमिटेड क्षेत्र संख्या 9 द्वारा संचालित मुस्कान महिला समिति के सौजन्य से कोइरी बांध दानवीर भामाशाह दल के प्रांगण में पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया l जिसमें मुख्य रुप से समिति की अध्यक्षा आनंदिता चटर्जी शर्मिला चक्रवर्ती , डी पी कश्यप ,रीना घोष , देवाशीष बाग उपस्थित थे l पूर्व पार्षद अनूप साव ने सामाजिक सुरक्षा जिम्मेवारी का निर्वहन करने पर बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 9 के महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी का आभार प्रकट किए । जरूरतमंद लाभुक महिलाओं ने अनूप साव को आशीर्वाद दिए l मौके पर रवि वर्मा , मिथिलेश यादव , पिंटू बर्मन , विनोद साव ,पिंटू मंडल , नगीना रजक उपस्थित थे।
Categories: