इस बार का बजट जनपयोगी, तार्किक, तथा आम है

भूली / संवाददाता / आम जनता के लिए खास ‌बनाने का प्रयास किया गया है। लोगों को आवश्यकता के अनुसार चीजें को सस्ता किया गया है। घरेलू महिला को ध्यान में रखते हुए जरूरत की चीजें पर ध्यान देकर उन्हें सुविधा प्रदान की गई है। किसानों के हीतो में ध्यान रखते हुए सुविधा उपलब्ध कराई गई है। देश का रूपया देश में रहे इस पर ध्यान दिया गया है। युवा वर्ग के लिए ६० लाख रोजगार के अवसर बहाल कराने का प्रयास किया गया है। रेल बजट में संतुलन बनाए रखने का काम किया गया है। कुल मिलाकर बजट विकास के पटरी पर चलने वाला बजट है।‌आशा और‌ उम्मीद है कि देश विकास के रास्ते पर अग्रसर होगा। जितेन्द्र कुमार संयोजक आई टी सेल भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा झारखंड प्रदेश

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *