महात्मा गांधी आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका विचार हमें प्रेरित करते रहेंगे-केयर एंड सर्व फाउंडेशन
धनबाद / संवाददाता / केयर एंड सर्व फाउंडेशन समाज सेवी संस्था द्वारा 30 जनवरी 2022 को महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के उपलक्ष में शाम को धनबाद रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर बजरंगबली मंदिर के पीछे जरूरतमंदों के बीच खाना का पैकेट वितरण किया गया, खाना के पैकेट में पूरी सब्जी और मिठाई मौजूद था,
आज का खाना एच भी सेक्शन, मुनिडीह colliery के स्टाफ, रजनीश कुमार सिंह और उनकी पत्नी बिट्टू कुमारी विवाह के वर्षगांठ,और रूपक मित्रा पत्नी अर्पिता दासगुप्ता मित्रा अपने विवाह के वर्षगांठ पर डोनेट किए थे। आपको बता दें कि इस समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन धनबाद 16 अक्टूबर 2021 धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में बिना रुके प्रतिदिन शाम को जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं।
आज का इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र, अध्यक्ष, राजेश कुमार सिंह, सचिव, राबिन चटर्जी, राजू प्रसाद साव,राजीव कुमार शर्मा, दीपांकर बनर्जी,अमित कुमार, दिलीप कुमार चौधरी,अजय कुमार चौधरी, अभय कुमार,मिथिलेश कुमार सिंह, इंद्रनील मित्र और नीलकमल खवास
बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।