एजुकेशन एंड चैरिटेबलट्रस्ट द्वारा निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन

धनबाद/ भूली ए,ब्लॉक ,पानी टंकी के पास आनंद, एजुकेशन एंड चैरिटेबलट्रस्ट द्वारा निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन श्री मती सरस्वती देवी के नेतृत्व में संपन्न हुई, मुख्य रूप से धनबाद डालसा प्रतिनिधि हेम राज चौहान, और वंचित मुक्ति मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान उपस्तित हुए।
सिलाई प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए हेम राज चौहान ने कहा आज सरकार वंचित समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन ज्ञान के आभाव में सरकारी लाभ नहीं ले पा रही है, हमलोग शिविर लगाके सरकारी लाभ के बारे में बताते है और लाभ भी दिलाते है।
झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान, ने कहा हमारी मोर्चा वंचित समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चला रही है । जैसे सिलाई, ब्यूटीशियन , अगरबत्ती, पापड़, मेहंदी इत्यादि लोगो को निः शुल्क प्रशिक्षण दिलाकर घर बैठे रोजगार से जोड़ने का काम करते है। केवल हमलोग सरकार के भरोसे नहीं रहने चाहिए , हमे वैसा समाज बनाना है की हमलोग अपना परिवार के साथ,साथ देश के विकास में भी सरकार को साथ देना है तभी हमारा देश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। ,वंचित समाज की महिलाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई प्रशिक्षण में जो भी खर्च होगा ओ हमारी मोर्चा उड़ाएंगे। और सभी को सिलाई मशीन भी देंगे।
शिविर में भाग लेने वाले, जूली कुमारी सिन्हा, (ट्रेनर) रेखा देवी, शबनम प्रबीण, सीमा देवी ,डोली कुमारी, गुड़िया कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रिया कुमारी, सोनम कुमारी, सुप्रिया पटनायक, पूनम कुमारी, खुशबू देवी, काली कुमारी, लक्ष्मी देवी, कविता देवी, उषा देवी, कंचन कुमारी, भारती देवी, संगीता कुमारी, साक्षी कुमारी , प्रेमलता देवी, सोनी कुमारी, मंजू देवी,भुजा कुमारी,इत्यादि।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *