कांड्रा/ सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा ओवर ब्रिज पर खड़े हाईवा को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना बीते देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कांड्रा ओवर ब्रिज पर एक हाईवा JH05CE 2487 ब्रेक डाउन होकर खड़ा था. वही चौका की ओर से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक ट्रक को खड़ा कर हाइवा के चालक से बहस करने लगा. इसी बीच ट्रक का खलासी मौके का फायदा उठा कर ट्रक को लेकर भागते बना. जबकि ट्रक के चालक को ही वही छोड़ दिया. वही इस घटना से हाइवा के दायें तरफ के नीचे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. वैसे घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बताते चलें कि कांड्रा ओवर ब्रिज ज्यादा घुमावदार होने के कारण यहां पर आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होते रहते हैं. ओवर ब्रिज घुमावदार होने के कारण इस छोर से दूसरे छोड़ तक गाड़ी आने का अंदाजा नहीं लगता है. जिस कारण घटना हो रही है. घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना के एएसआई किशोर मुंडा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच ट्रक के चालक को हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.