बोकारो / (धनबाद संवाददाता विशवजीत सिन्हा ) चंदनकियारी, झरना गांव ,प्रखंड चंदनकियारी, जिला बोकारो, में महिला सशक्तिकरण के लिए वंचित मुक्ति मोर्चा द्वारा स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ,कल्याणी कुमारी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन संपन्न हुई, ।मुख्य रूप से बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान, और जिला अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद उपस्थित हुए।
स्वरोजगार शिविर को संबोधित करते हुए। झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान ने कहा झारखंड में खनिज भंडार भरपूर मात्रा में प्राकृतिक के द्वारा सम्पन्न राज्य होने के बाबजूद झारखंड में स्वरोजगार की कमी होना दुर्गभाग्य की बात है। आज चंदनकियारी जैसे पिछड़े प्रखंड में स्वरोजगार की कमी होने के कारण अपना परिवार को विकास के मुख्यधार दूर होता चला जा रहा है अपना परिवार की उज्वल भविष्य को बनने के लिए दूसरे राज्यों में काम की तलास में जाना पड़ता है। अपना पेट भरने के लिए कई समस्याओं के झूझना पड़ता है। आज अपना देश में सरकारी नौकरी की संख्या दिन प्रति दिन काम होती जा रही है। अपना परिवार की भविष्य बनाने के लिए पढ़ाई के साथ साथ हस्तकला होना बहुत जरूरी है अब हस्तकला के माध्यम से ही अपना परिवार अच्छी तरह से पलनपोषन होने की संभावना है। स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए निः शुल्क सिलाई सेंटर
के द्वारा ही वंचित समाज की महिलाओ सिलाई का काम सीखा के घर बैठे स्वरोजगार से जोड़ेंगे ।सेंटर के द्वारा, सभी महिलाओ को ,चाय पत्ती, सर्फ, मसाला, साबुन इत्यादि ,बेचने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे सभी को आर्थिक आजादी मिलेगी और विकास के मुख्य धारा से जुड़ेंगे। आपने बच्चो को अच्छी परिवारिस दे सकेंगे।सिलाई सेंटर को सुचारू ढंग से चलने के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है। अध्यक्ष, कल्याणी कुमारी, सचिव, बेबी देवी, कोषाध्यक्ष, सुमा देवी, सक्रिय सदस्य, रेखा कुमारी रजवार, प्रियंका कुमारी रजवार, गायत्री कुमारी, कुंती देवी, रीना देवी , कल्पना देवी, गीता देवी, लक्ष्मी कुमारी रजवार, जावा देवी, सुगनी देवी, सेनूका देवी, रेणु देवी, पूर्णिमा देवी, प्रतिमा देवी, ।