लोयाबाद / संवाददाता / लोयावाद थाना क्षेत्र मे गणतंत्र दिक्स के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में झण्डोतोलन किया गया जिसमे मुख्य रूप से लोयाबाद मे थाना प्रभारी के द्वारा झण्डोतोलन किया गया जिसमे मुख्यरूप से राजकुमार महतो असलम मंसूरी दिनेश रवानी संतोष महतो शंकर केशरी मौजूद थे बही लोयाबाद मोड मे राजू चौक के समीप पूर्व चैम्वर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश नोनिया के द्वारा झण्डोतोलन किया गया इस अवसर पर विरेन्द्र पासबान राजू नोनिया अनवर मुखिया सुरेश यादव आदि उपस्थित थे लोयाबाद श्रमिक क्लोनी मे सदर शमीम अन्सारी के द्वारा झण्डोतोलन किया गया इस अवसर पर शोएव अन्सारी नईम अन्सारी तवीर आलम मकदूम आलम इत्यादि लोयवाद निचला धोड़ा मे बार्ड नम्बर आठ के भावी पार्षद प्रत्याशी पुनम प्रसाद के द्वारा झण्डोतोलन किया गया जिसमे मुख्यरूप से शिवनाथ साब राजकुमार सिंह अशोक बर्णवाल इन्द्रपाल उषा देवी गिरिजा देवी आदि उपस्थित थे