धनबाद / संवाददाता / विजय रवानी / सर्वप्रथम झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष श्री आकाश रवानी ने झंडोत्तोलन कर बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के तस्वीर पर माल्यार्पण किए और उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा लिखित संविधान को आज ही के दिन लागू कर हम सभी को समानता का अधिकार देने वाले अंबेडकर साहब को नमन किया गया l सभी बंधुओं के बीच मिठाइयां बांटी गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे जे डी फार्मास्यूटिकल के ओनर सह झामूमो नेता एमडी जमशेद आलम जी, डॉक्टर मोइन अंसारी साहब, आलोक चक्रवर्ती जी, एकलव रवानी, परमेस दास, असलम भाई, नौशाद भाई, चिंटू रवानी, कृष्णा यादव, विजय बिहारी साव, सत्यम झा, धीरज चंद्रवंशी, बजरंग महतो एवं अन्य उपस्थित थे l
Categories: