वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के हाथों भिलाई निगम के आयुक्त प्रकाश सर्वे सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को मिला सम्मान

भिलाई नगर/ संवाददाता / अभिषेक शावल / गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्ग में वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने भिलाई निगम के आयुक्त प्रकाश सर्वे सहित आपदा में बेहतर कार्य करने वाले तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी को भिलाई निगम के संपूर्ण विभागो एवं जोन कार्यालयो की सूक्ष्मतापूर्वक निगरानी के साथ ही आम निर्वाचन 2021 में रिटर्निंग आॅफिसर के निर्देशन में निर्वाचन व्यवस्था से संबंधित संपूर्ण कार्यो को व्यक्तिगत रूचि लेकर टीम भावना से कार्य पूर्ण कराने, मनीष कुमार गायकवाड जोन 01 आयुक्त जोन क्षेत्र अंतर्गत दैनिक कार्यो के साथ साथ निगम भिलाई आम निर्वाचन 2021 में निर्वाचन व्यवस्था से संबंधित संपूर्ण कार्यो को उच्चाधिकारियो के निर्देशन में टीम भावना से कार्य पूर्ण कराने पर, येशा लहरे जोन 03 आयुक्त जोन क्षेत्र अंतर्गत दैनिक कार्यो के साथ साथ निगम भिलाई आम निर्वाचन 2021 में निर्वाचन व्यवस्था से संबंधित संपूर्ण कार्यो को उच्चाधिकारियो के निर्देशन में टीम भावना से कार्य पूर्ण कराने पर, दिप्ती साहू प्रोग्रामर निगम भिलाई आम निर्वाचन 2021 से संबंधित तकनीकी कार्य एवं मतगणना परिणाम का कम्प्यूटरीकरण संपूर्ण कार्यो को उच्चाधिकारियो के निर्देशन में टीम भावना से कार्य पूर्ण कराने पर, पी.सी. सार्वा जनसंपर्क अधिकारी निगम भिलाई से संबंधित समाचारो का उचित रूप से दैनिक समाचार पत्रो में प्रकाशन, फोटोग्राफी का कार्य एवं निगम भिलाई आम निर्वाचन 2021 से सूचना प्रसारण संबंधी कार्यो का निर्वहन करने, एन.आर. रत्नेश राजस्व विभाग निगम भिलाई आम निर्वाचन 2021 से संबंधित मतदाता सूची तैयार करने, सूची का प्रकाशन, दावा आपत्ति मंगाया जाना एवं आपत्तियो का निराकरण आदि कार्यो के साथ साथ मतदान से लेकर मतगणना एवं सामग्री वापसी का संपूर्ण कार्यो को उच्चाधिकारियो के निर्देशन में टीम भावना से कार्य पूर्ण कराने पर तथा जयकुमार जैन राजस्व निरीक्षक निगम भिलाई आम निर्वाचन 2021 से संबंधित मतदाता सूची तैयार करने, सूची का प्रकाशन, दावा आपत्ति मंगाया जाना एवं आपत्तियो का निराकरण आदि कार्यो के साथ साथ मतदान से लेकर मतगणना एवं सामग्री वापसी का संपूर्ण कार्यो को उच्चाधिकारियो के निर्देशन में टीम भावना से कार्य पूर्ण कराने पर आज मंत्री जी के हाथों सम्मानित हुए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *