सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में वंचित समाज की महिलाओ के उत्थान के लिए निः शुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया

झरिया/ ऊपरकुल्ही में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एंड क्राइम कन्ट्रोल आर्गेनिशन के नेतृत्व नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के शुभ आऊसर पर वंचित समाज की महिलाओ के उत्थान के लिए निः शुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन, वंचित मुक्ति मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान, जिला उपाध्यक्ष , एमडी, कादिर हुसैन, प्रदेश महासचिव ,सुनील कुमार वर्मन, और ट्रेनर साजिदा प्रवीण द्वारा सम्पन्न हुई।
निः शुल्क सिलाई सेंटर कार्यकर्म को संबोधित करते हुए झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान ने कहा जब अपना देश गुलाम था तब हमारे नेता जी का एक नारा था , तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा। अब अपना देश आजाद हो गया है अब हमारे देश में रोजगार की बहुत बड़ी समस्या है उसी समस्या को ध्यान में रखते हुए वंचित समाज की महिलाओ को निः शुल्क सिलाई का काम सीखा के रोजगार से जोड़ना हमलोगो का मुख्य उद्देश्य है झारखंड में खनिज संपदा भरपूर होने के बाद भी घरेलू रोजगार की बहुत बड़ी समस्या हमलोगो के बीच है देश के नेताओ के गलत नीति के कारण हमारे देश में सरकारी नौकरी की संख्या कम होती जा रही है बेरोजगारी की फौज खड़ी होती जा रही है अपना परिवार और देश चलाना मुश्किल हो रही है। अपना परिवार के साथ,साथ देश को विकार का मुख्य धारा में लाने का एक ही रास्ता है और ओ है रोजगार। आज के भौतिक परिवेश में पढ़ाई के साथ,साथ सभी के हाथो में हुनर होना बहुत जरूरी है इसलिए हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने देश को विकसित करने के लिए सभी जनता को आत्मनिर्भर बनाने का आहवान करते है ,सभी को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए हमारी मोर्चा गांव,गांव, शहर शहर निः शुक्ल सिलाई सेंटर खोल कर वंचित समाज की महिलाओ को रोजगार दे कर विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहा है रोजगार कर के ही अपना परिवार साथ साथ देश के विकास में भी हाथ बटा सके।
उद्घाटन समारोह में भाग लेनेवाले, रूही नाज, जैसमिन प्रबीन, सानिया प्रवीण, रौनक प्रवीण, अकलीना खातून, उजमा प्रवीण, हाजरा प्रवीण,।मरियम खातून, जेबा प्रवीण, शबनम प्रवीण, रौनक प्रवीण, साबीय प्रवीण, तमन्ना प्रवीण, सगुफ्ता नाज, शबाना प्रवीण, फलक नाज, महाजबीन प्रवीण, मुस्कान प्रवीण, खुशी सदफ,मरियम प्रवीण, सबनम प्रवीण, निजार अंजुम, जाहिदा खातून, साबिया नाज, रूही फातिमा, रेशमा प्रवीण,खुशनुमा प्रवीण,नसरीन नाज , इत्यादि।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *