गणतंत्र दिवस पर सिर्फ झंडोत्तोलन, कोविड को लेकर अन्य कार्यक्रमों पर लगा प्रतिबंध

गम्हरिया। प्रखंड में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ मारुति मिंज ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बच्चे एवं बुजुर्गों को इस आयोजन से दूर रखते हुए संक्रमण से बचाया जाएगा। कहा कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी समेत अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगी। इस दौरान भीड़ इकट्ठा कर मिठाइयां नहीं बांटने की अपील की गयी। सीओ मनोज कुमार ने कहा कि कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कार्यक्रम में फेस मास्क एवं शारीरिक दुरी का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। प्रखंड एवं नगरवासियों से कोविड संक्रमण को देखते हुए वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति के ही झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गयी। बैठक में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे, सीआई मनोज कुमार सिंह, जेएसएस दयानंद प्रसाद समेत गम्हरिया, कांड्रा, आईआईटी थाना के प्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।0
मांश एवं शराब पर रहेगा प्रतिबंध
बैठक में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दूबे ने क्षेत्र में मांश, मछली एवं शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। कहा कि सरकारी आदेश का अवहेलना किये जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गम्हरिया, आदित्यपुर बाजार की मांश, मछली की दुकानों को बंद रखने एवं कोविड गाइड लाइन के तहत गणतंत्र दिवस मनाने का निर्देश दिया है। बैठक में क्षेत्र की दूकानों एवं बाजारों में औचक निरीक्षण कर कोविड गाइड लाइन का अनुपालन की जांच का निर्ण

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *