सिजुआ/ भारतीय जनता पार्टी लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत( 22/12) बाइस बारह तेतुलमुडी में प्रतिबंधित काला नमक फैक्ट्री का अवैध रूप से संचालन को बंद करने की मांग की है।पत्र में उन्होंने लिखा है कि बाइस बारह तेतुलमुडी के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है कि उपरोक्त स्थान में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित काला नमक का फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। जिससे उत्पन्न होने वाले काला एवं दमघोंटु जहरीला धुआं से आसपास के रहने वाले लोगों समेत स्कूल के बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। तथा उन्हें सांस की बीमारी से जूझना पड़ रहा है। इस शिकायत का सत्यापन उनकी पार्टी के द्वारा स्थल निरीक्षण कर किया गया है। स्थल निरीक्षण के क्रम में अवैध प्रतिबंधित काला नमक फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। उक्त काला नमक फैक्ट्री का संचालन सुदेश महतो, मुर्शीद आलम, आशिक अंसारी, रियाज अंसारी, शंभू नाथ महतो, मोहम्मद नौशाद अंसारी, मुशीर अंसारी उर्फ चांद सुनील महतो,सहित अन्य के द्वारा किया जा रहा है। उक्त फैक्ट्री के समीप ही जोगता हरिजन मध्य विद्यालय है।
जिसके पास में ही कई अवैध फैक्ट्री लगा हुआ है। उक्त काला नमक निर्माण के क्रम में निकलने वाले जहरीले काला धुआं से वातावरण काफी प्रदूषित रहता है। तथा आसपास के लोगों को दम घोटू धुंआ के बीच जीवन जीने को मजबूर है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल के बच्चों एवं आसपास के घर के छोटे-छोटे अबोध बच्चों को भुगतना पड़ता है।मंडल अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने उपायुक्त से मांग की है कि बाइस बारह तेतुलमुडी में संचालित अवैध काला नमक फैक्ट्री को अविलंब बंद कराते हुए स्थानीय ग्रामीणों बच्चों वृद्ध को प्रदूषित जहरीले धुआ से निजात दिलाने की कृपा की जाए। पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने क्षेत्रीय पदाधिकारी राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद हाउसिंग कॉलोनी धनबाद, आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण धनबाद,अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद,विधायक बाघमारा विधानसभा, सहायक पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था धनबाद, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी जोगता को भी सौंपा है।
बताते चलें कि बाइस बारह तेतुलमारी में संचालित अवैध दर्जनों अवैध काला नमक फैक्ट्री का संचालन बीसीसीएल की जमीन पर हो रहा है। और बीसीसीएल के कोयले एवं बीसीसीएल के बिजली प्रतिबंधित काला नमक उत्पादन में प्रयोग किया जाता है।और सबसे बड़ी बात कि नमक फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर रेल लाइन भी है जो कि खतरे में है।