लोयाबाद / करोना की मार और कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए शनिवार को केंदुआ-करकेन्द मे गरीब-असहाय और जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्र्म किया गया। झारखण्ड महिला बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग कार्यक्र्म के तहत प्राप्त कम्बल का वितरण प्रोफेशनल्स कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रो डी के सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित वृद्ध महिलाये और पुरुष कम्बल पाकर ख़ुशी का इज़हार किया और प्रोफेशनल्स कांग्रेस कि दुहाई दी
इस अवसर प्रो डी के सिंह ने कहा कि गरीब परिवार पहले से ही करोना और महंगाई कि मार से टूट चूका है ऐसे में गरीब और जरूरतमंदों को ठंढ से बचाना सरकार के साथ साथ हम सबों का नैतिक कर्तव्य है, गरीबों कि सेवा ही सच्ची सेवा है । झारखण्ड सरकार इस दिशा में सराहनीये कार्य कर रही है। प्रोफेशनल्स कांग्रेस का एक एक कार्यकर्त्ता शहरी और ग्रामीण जरुरतमंदो के बीच पहुंच कर मदद का प्रयास कर रहे है।
इस कार्यक्र्म में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी वासुदेव गुप्ता, धनबाद जिला कांग्रेस के महामंत्री संजय जयसवाल, श्रीराम चौरसिआ तथा रामगोपाल भुवानिआ उपस्थित थे।
कार्यक्र्म को सफल बनाने में प्रोफेशनल्स कांग्रेस धनबाद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर जी एन मिश्रा, मो मुनोवार, धनबाद जिला अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष श्री राजू दास , पप्पू कुमार पासवान, सेवालाल सोनकर, आशीष सिन्हा, राजन कुरैशी, विशाल रावत, मुकेश सिंह, राहुल सोनकर, रवि गुप्ता आदि उपस्थित थे।