मुस्ताक खान का निधन कांग्रेस के लिए एक अपूरणीय क्षति :रविंद्र वर्मा

धनबाद / झरिया निवासी कांग्रेस के वरिष्ट नेता मुश्ताक खान का गुरुवार को निधन हो गया उनके निधन के बाद कांग्रेस जनों में शोक की लहर छा गई आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा शमशेर आलम,योगेंद्र सिंह योगी,प्रीतम रवानी,मुख्तार खान,प्रमोद चंद्रवंशी,अमरनाथ प्रसाद,बीरेंद्र गुप्ता,पिंटू तुरी,इम्तियाज अली,अशोक सिंह चंद्रवंशी,अर्जुन विश्वकर्मा, मनी भूषण तिवारी,बीरेंद्र यादव, एवं अन्य कांग्रेस जन मुस्ताक खान के जनाजे में शामिल हुए एवं कांग्रेस पार्टी का झंडा अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया रविंदर वर्मा ने कहा मुस्ताक खान कांग्रेस के एक सक्रिय नेता थे तथा उनके पार्टी के प्रति समर्पण और योगदान को भुलाया नहीं जा सकता इनका निधन कांग्रेस पार्टी की छति है उन्होंने परवरदिगार से मरहूम को जन्नत ए फिरदोस में जगह अता करने और गमजदा परिवार को यह सदमा सहन करने की ताकत अता करने की इल्तजा की

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *