बाघमारा / भारतीय राष्ट्रीय मजदूर काँग्रेस के बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 के अंतर्गत कनकनी कोलियरि मे संचालित राम अवतार प्रा0 ली0 के प्रबंधक गुंडा और माफिया का सरंक्षण प्राप्त करके कम्पनी चला लेगी तो यह असंभव है l जब तक बेरोजगार को रोजगार और रैयतों को उनका हक नही दिया जाएगा , तब तक कम्पनी नही चलने दिया जाएगा । मै हमेशा मजदूरों के हित के लिए लडाई लडता हूँ चाहे इसके लिए मुझे 144 धारा का उल्लंघन क्यो ना करना पड़े । और मजदूरों कि उनका हक दिला कर रहूँगा । इसके लिए मुझे क्यो ना आर पार की लड़ाई लड़नी होगी तो मै आर पार की भी लडाई लडूंगा ।
एक सप्ताह के भीतर कम्पनी प्रबंधक हमारे पत्र पर विचार नही करती है और बरोजगारो को रोजगार और रैतय का उनका हक नही देती है तो एक सप्ताह के बाद सभी सम्बंधित अधिकारीयों सूचित करके कम्पनी का चक्का जाम किया जाएगा । झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री माननीय के एन त्रिपाठी नेतृत्व मे और जब तक कम्पनी प्रबंधक हमारे पत्र पर विचार नही करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।
क्यो की जब जब कम्पनी आती है तो कम्पनी बडी आराम से 144 धारा लगाकर मजदूरों और रैयत का हक मार कर कम्पनी चलाने लगती है और जब बेरोजगार और रैयत अपना हक माँगने जाते है तो कम्पनी प्रबंधक गुंडा के बल पर उन्हे धमका कर भगा देते है और मजदूरों का हक मार के बडी आसान से 144 धारा लगाकर कम्पनी चलाने लगती है जो की कम्पनी का यहा मनमानी मै नही चलने दूँगा ।