रायपुर/ छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 18 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है नवा रायपुर प्रभावित किसान संघ के बैनर तले हजारों किसान नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे हैं लगातार प्रभावित कई गांवों के महिलाएं ,बच्चे, युवा बुजुर्ग इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं किसानों का कहना है नया रायपुर बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण के समय राज्य सरकार ने किसानों से जो वादा किया उसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, वे नहीं हटेंगे। आंदोलन सहयोग और समर्थन से लगातार जारी है। प्रदेश सरकार भी लगातार बैठकों के माध्यम से किसान संगठनों से समझौता बनाने का प्रयास कर रही है, लेकिन यह प्रयास सरकार की तरफ से थोड़ी ढीली है जिसके कारण आंदोलनरत किसानों से सरकार बातचीत नहीं कर पा रही है, किसान नेता रूपल चंद्राकर का कहना है कि सरकार हमें बुलाती है फिर पहुंचने के बाद हमसे सही ढंग से व्यवहार नहीं किया जाता , जब तक किसानों की समस्या खत्म नहीं होगी तब तक किसान यही डटे रहेंगे , वहीं इस मामले को लेकर संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि सरकार प्रयास में लगी हुई है लगातार किसान संगठन से बातचीत रास्ता देखा जा रहा है जल्द ही किसानों के मांग पर विचार कर आंदोलन खत्म करवाया जाएगा ।