भूली / वासेपुर के आरामोड़ मारूफगंज निवासी जुलेखा प्रवीण उर्फ गुड़िया खान को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (आईएनटीयूसी) धनबाद जिला का महिला जिलाध्यक्ष बनाया गया। इस संबंध में पूर्व सांसद सह इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे ने बुधवार को जुलेखा प्रवीण उर्फ गुड़िया खान को पत्र देते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही। गुड़िया खान ने बताया कि संगठन ने हमे जो जिम्मेवारी दी है उसे निष्ठा पूर्वक निभाने का प्रयास करूंगी। साथ ही श्रमिक हितों की आवाज बुलंद करते हुए महिलाओं का उत्थान व उनका वाजिब हक दिलाने के दिशा में काम करूंगी। जल्द ही जिला कमिटी के गठन कर प्रदेश को भेजा जायेगा। जुलेखा प्रवीण उर्फ गुड़िया खान को महिला जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर इम्तियाज खान, मोनू अंसारी, चांद, अरशद, अबरार अनवर, रोहित सिंह, आजम, छोटू, पप्पू, राजा, राजू, कलाम, जाहिद राशिद, शिवशंकर, मोहित आदि ने बधाई दी है।