कांड्रा:/गुरुवार को आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला- खरसावां एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 6 महिला एवं 6 पुरुष सहित कुल 12 मोतियाबिन्द रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया. गौरतलब है कि बीते 15 जनवरी को आनन्द मार्ग स्कूल कांड्रा में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं निःशुल्क मोतियाबिन्द जाँच का आयोजन विज़न सेन्टर कांड्रा में हुआ था. जिसमे 70 रोगियों ने भाग लिया था. जिसमे 14 मोतियाबिन्द के रोगी पाए गए थे. जिनमें 8 महिला एवं 6 पुरुष थे. इन मोतियाबिन्द के रोगियों कोे स्वस्थ्य आंख दीर्घायु हों यही कामना की गई. अगला निःशुल्क नेत्र जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद जांच विज़न सेन्टर कांड्रा में 5 फरवरी को होगा. इस निःशुल्क नेत्र जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिन्द ओपेरेशन को सफल बनाने मे पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ इष्टदेव कुमार, प्रिया कुमारी, आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के गोपाल बर्मन, भरत बर्मन, सूर्य प्रकाश, भर्तहरि बसन्त रामदेव का महत्वपूर्ण योगदान रहा.