गम्हरिया। सुपरहिट भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी फेम अभिनेता सूरज सम्राट अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘द पावर ऑफ किन्नर’ की शूटिंग शनिवार को कांड्रा और आसपास के क्षेत्रों में हुई I कांड्रा के मुख्य बाजार, बस स्टैंड और पानी टंकी के समीप हुई इस फिल्म की शूटिंग देखने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए I फिल्म में अभिनेता सूरत सम्राट एक किन्नर की भूमिका में नजर आएंगे I फिल्म की शूटिंग झारखंड के विभिन्न लोकेशन में हो रही है I एक मुलाकात में अभिनेता सूरज सम्राट ने बताया कि यह एक अलग तरह की फिल्म होगी I उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में की है उनमें से इस बार उनकी भूमिका बिल्कुल अलग है और यह फिल्म भोजपुरी जगत की एक अद्वितीय फिल्म साबित होगी I इस फिल्म का निर्माण गद्दी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है, जिसके निर्माता निर्देशक बबलू गद्दी हैं I निर्देशक बबलू गद्दी ने बताया कि किन्नर समाज के ऊपर आधारित इस फिल्म में किन्नरों के संघर्ष और शोषण की कहानी पर्दे पर दिखाई देगी I फिल्म की मुख्य भूमिका में सूरज सम्राट एवं विकास माली तथा अभिनेत्री रेशमा शेख हैं
जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में राजकुमार साही, साहिल शेख, शशि भूषण, राहुल तोमर, अजीत कुमार, अनूप अरोरा, श्रद्धा नवल, विनय कुमार, श्याम सिंह जयकांत पांडे आदि हैं I