गम्हरिया। कांड्रा – चांडिल रेलखंड पर कुनकी और मानीकुई स्टेशन के बीच पोल संख्या 385/ S-14 और S-16 के मध्य शनिवार को एक अज्ञात विवाहित महिला का शव मिला I उसकी गर्दन कटी हुई थी और वह रेलवे लाइन के बीच पेट के बल लेटी हुई थी I महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जाती है, और उसने लाल रंग की साड़ी और शाल ओढ़ रखा था I उसके दाहिने हाथ की कोहनी के ऊपर बांह में एक तिल का निशान है I शनिवार दोपहर 3 बजे एक मालगाड़ी के ड्राइवर ने शव को देखा और इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक चांडिल को दी I जिसके बाद कांड्रा थाना और आरपीएफ प्रभारी को सूचना प्रेषित की गई I सूचना पाकर कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे I पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे अपने कब्जे में ले लिया I महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है I प्रथम दृष्टा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है