दुर्ग छत्तीसगढ़ / सिविक सेंटर स्थित मॉन्यूमेंट्स पार्क में हुए 6 लाख की उठाईगिरी के आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने ततपरता से गिरफ्तार कर लिया है।बीते 8 जनवरी को प्रार्थी सराफा व्यवसायी रितेश सोनी एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करने के लिए 6 लाख 20 हज़ार रुपये नगद चेक बुक और गणेश की मूर्ति के साथ अपनी गाड़ी में रखकर अपने दुकान दुर्ग स्थित कंगना ज्वेलर्स से निकलकर पार्क में गाड़ी खड़ी कुछ देर के लिए अपने साथी के साथ पार्क में बैठा था वापस आकर देखने पर गाड़ी की डिक्की खुली हुई थी और पैसे समेत सामान गायब था अपने स्तर पर खोजबीन करने के बाद सेक्टर 6 कोतवाली थाने में शिकायत करने पहुचा।वही सुपेला पुलिस को सूचना मिली कि चोर किस्म के कुछ लोग बहुत ज्यादा मात्रा में पैसे खर्च कर रहे है जिसपर सुपेला पुलिस ने नज़र रखी और पाया कि संदिग्ध युवक घंटो शराब पी और पिला रहे है जिसमे से एक युवक रितिक सिंह उर्फ कालू जो कि पूर्व में भी चोरी के मामले जेल जा चुका है उसे उठाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया और 2 अन्य आरोपी हेमन्त कुमार और श्याम कुमार को बुलाकर पूछताछ करने पर तीनो ने उठाईगिरी की बात कबूल कर 6 लाख 20 हज़ार को आपस मे बांटना स्वीकार किया।आरोपियों की निशानदेही पर अंडरब्रिज के पास झाड़ियों में फेंका हुआ बाइक चेक बुक गणेश की मूर्ति को बरामद कर लिया है।