धनबाद केंदुआ / गोधर फुटबॉल मैदान में रविवार को बीसीसीएल से प्रभावित रैयत विस्थापित ग्रामीणों की एक बैठक हुई।धनबाद जिला विस्थापितो शामिल हुवे।इस दौरान बैठक में रैयतों ने बीसीसीएल टिसको तथा वर्तमान में आउटसोर्सिंग एवं आउटसोर्सिंग हितेषी रैयत विस्थापित पर लाठी- बरसाने वाले धारा 144 लगाने वाले प्रशासन आदि समस्याओं का समाधान विस्थापित रैयतो के हित की रक्षा विस्तार पूर्वक आपसी विचार-विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता मानस चटर्जी व संचालन विसू महतो तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रताप रवानी ने किया।बैठक में 10 बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।जिसमे बीसीसीएल एक साजिश के तहत बिना जमीन का हस्तांतरण किए अग्नि प्रभावित क्षेत्र के रैयतो एवं विस्थापितों की भूमि का लगान रसीद काटना सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है उसे पुनः जल्द से जल्द चालू कराने हेतु नया खाता में सुधार हेतु 87 को पुनः चालू कराने पर चर्चा की गई।खतियान रैयत विस्थापितों की जमीन की हाल खाता आरएस जो बीसीसीएल अधिकारियों की चालाकी और अंचल कर्मचारियों की मिलीभगत से बीसीसीएल में चढ़ गया है उसे राज्य सरकार से कैंप लगाकर सुधार करने हेतु चर्चा की गई। वर्षों से रैयतो का हाजारो मामला जानबूझकर विवादास्पद बनाकर नियोजन एवं मुआवजा पर रोक लगाए हुए हैं उन झूठे बनावटी विवाद को समाप्त करा कर जल्द विस्थापितों को उनका वास्तविक हक अधिकार दिलाया जाए।
बिना नियोजन मुआवजा दिए बिना किसी प्रकार से अधिग्रहण किए रैयत की जमीन को आउटसोर्सिंग कंपनी को खनन के लिए दे दिया जाता है और रैयतो के द्वारा अपनी जमीन जबरन लिए जाने का विरोध करने पर प्रशासन द्वारा आउटसोर्सिंग एवं बीसीसीएल प्रबंधक को मदद करने के लिए धारा 144 लगा दिया जाता है और रैयतो की जमीन को प्रशासन की मदद से छीन लिया जाता है इस पर चर्चा की गई।अंचल कार्यालय में रैयत विस्थापितों का वंशावली बनाना बंद है उसे पुनः चालू किया जाए।वर्तमान में झारखंड सरकार द्वारा बीसीसीएल आदि से उपजे 40, हजार से कम मानदेय वाले नियोजन में 75% नियोजन स्थानीय के दिए जाने के नियम बनाया गया है परंतु बीसीसीएल एवं आउटसोर्सिंग कंपनियां इसके खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं इसे शत-प्रतिशत लागू किया जाए। रैयत विस्थापित विरोधी आरआर पॉलिसी में बदलाव एवं सुधार किया जाए।बीसीसीएल आदि कंपनियां रैयतो को वर्षों से सीएनटी परमिशन दे।बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में 17 जनवरी को मशाल जुलूस हल्ला बोल कार्यक्रम और 25 जनवरी को रैयतों विस्थापित सम्मेलन बाघमारा में किया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता मानस चटर्जी व संचालन बिशू महतो तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रताप रवानी ने किया। बैठक में हलधर महतो, महादेव महतो, दयाल महतो,आशीष तिवारी, टेकलाल महतो,खदन महतो,बिनोद महतो,राधेश्याम गोस्वामी, देवन महतो,भानू प्रताप चौधरी,संजय महतो,सुरेश महतो,मुकेश महतो,लखन महतो,धनंजय सिंह, नरेश सिंह, रतन नापित,कोकिल महतो,रतिलाल महतो,आदि सैकड़ो रैयतों मौजूद थे।