कोविड कंट्रोल के लिए भिलाई निगम में हर स्तर पर तैयारी, कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोविड प्रोटोकॉल, टीकाकरण, कंटेनमेंट जोन तथा दवाई वितरण से लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सबकी जिम्मेदारी तय

मास्क पर अब और सख्ती से होगी कार्रवाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने दिए कड़े निर्देश

-कोविड अस्पतालों की तैयारी भी है पुख्ता

भिलाई नगर/ निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने आज कोविड कंट्रोल को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्क पर सख्ती से कार्रवाई की जाए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर नजर रखें, कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही करें। उन्होंने कोविड अस्पतालों के बारे में भी गहन समीक्षा कर पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कोविड कंट्रोल की बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त सुनील अग्रहरि, जोन आयुक्त एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत कोविड की रोकथाम के लिए व्यापक तैयारी कर ली गई है। इसके लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोविड प्रोटोकॉल, टीकाकरण, कंटेनमेंट जोन तथा दवाई वितरण से लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सबकी जिम्मेदारी निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने तय कर दी है। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को थामने के लिए निगम आयुक्त ने कंटेनमेंट जोन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन, स्टीकर पेस्टिंग, दवाई वितरण, कोविड सैंपल एवं टेस्टिंग, कोविड प्रोटोकॉल का पालन एवं जुर्माना, कोविड टीकाकरण एवं डोर टू डोर सर्वे के लिए नोडल अधिकारी सभी जोन के जोन आयुक्त को बनाया है। सार्वजनिक क्षेत्रों में कोविड-19 जांच के लिए, कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने तथा उल्लंघन पर जुर्माना वसूली के लिए, कानूनी कार्यवाही के लिए, द्वितीय पाली में नाइट कर्फ्यू का पालन कराने लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किया गया है। प्रथम पाली में नोडल अधिकारी एनआर रत्नेश तथा प्रभारी अधिकारी शरद दुबे को नियुक्त किया गया है। यह प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कोविड कंट्रोल के लिए कार्य करेंगे, इनके साथ 7 सदस्य दल भी सम्मिलित है। द्वितीय पाली में प्रभारी अधिकारी अंजनी सिंह दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक 7 सदस्यों के साथ कोविड कंट्रोल के लिए कार्य करेंगे। कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए सुबह से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं और इसका नोडल अधिकारी दीप्ति साहू को बनाया गया है कंट्रोल रूम के प्रभारी फणींद्र बोस होंगे। क्वारंटाइन सेंटर में आवश्यक व्यवस्था के लिए सभी जोन आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई है। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल तथा चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल में आवश्यक व्यवस्था के लिए जोन आयुक्त मनीष गायकवाड एवं पूजा पिल्ले को क्रमश: जवाबदारी दी गई है।
कचांदूर कोविड सेंटर का निरीक्षण निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कचांदूर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी स्टाफ से बात की और हर प्रकार की तैयारी बरकरार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट सहित वेंटिलेटर एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *