पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने ली थाना – चौकी प्रभारियों की बैठक

0 Comments

छत्तीसगढ़। दुर्ग अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर , पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वरा पुलिस नियंत्रण कक्ष , भिलाई में शहर के राजपत्रित अधिकारियों थाना / चौकी प्रभारियों की काईम मीटिंग ली गयी ।
मीटिंग में थाना / चौकी में लंबित प्रत्येक अपराधों की समीक्षा कर इनका शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु थाना / चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये , विशेषकर विगत वर्ष के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । महिला , बालक / बालिका संबंधी लंबित प्रकरणों में शीघ्र चालानी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । लंबित शिकायतों का निराकरण समय – सीमा में किये जाने हेतु हिदायत दिया गया । कुछ थानों में लंबित शिकायतों की संख्या अधिक पाये जाने पर सख्त आपत्ति व्यक्त कर थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गये । आदतन बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने , जुआं , सट्टा , अवैध शराब एवं नशाखोरी पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने हेतु एवं इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने तथा लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये । आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये बदमाशों एवं उपद्रवी तथ्वों को सूचीबद्ध कर , इन पर निगाह रखने , कार्यवाही किये जाने हेतु भी जिले के थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया । मीटिंग में श्री रोहित कुमार झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , शहर , दुर्ग . श्री राकेश जोशी , नगर पुलिस अधीक्षक , भिलाई नगर , श्री विश्वास चन्द्राकर , नगर पुलिस अधीक्षक , छावनी , श्री प्रवीर चन्द्र तिवारी , उप पुलिस अधीक्षक , काईम , जिला दुर्ग एवं शहर के समस्त थाना / चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *