बिहार (श्यामानंद सिंह, भागलपुर) / भागलपुर,जीजा के भाई ने 6साल तक शादी का झांसा देकर बनाया शारीरक संबंध फिर कर ली दूसरे से शादी अब पीड़िता लगा रही है दर बदर न्याय कि गुहार
मामला भागलपुर के कमलपुर सजौर थाना का है जहा के शशि रंजन कि शादी 2015 मे कादिर गंग नवादा मे हुआ थी जिसके बाद शशि रंजन के छोटे भाई देव प्रकाश के द्वारा पीड़िता कि दोस्ती हुई और बाद मे दोनो के बीच शारीरिक संबंध भी बना उसके बाद देव प्रकाश द्वारा लगातार शादी का झांसा दे कर उसके साथ संबंध बनाया गया अचानक 9/12/2021को देव प्रकाश ने शादी कर ली पीड़िता को जब इस बात कि सूचना मिली तो वो सजौर थाना के सहयोग से उसके घर पहुंची थाने गाड़ी के जाने बाद उसके बीता द्वारा मेरे साथ मारपीट भी कि गयी जिसका आवेदन हम सजौर थाना मे दे चुके है उसके बाद हमे लगातार जान से मारने कि धमकी मिल रही है कल देव के जीजा मिथलेश सिंह जो अपने आप को बाबू माफिया बताता है के द्वारा भागलपुर उल्टा पुर पर जान से मार देने कि धमकी दी गयी अयीये सुनाते है पीड़िता ने क्या कुछ क़हा