रात्रि कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं बनता, नितिश कुमार का यह फैसला कहीं से सही नहीं -विधायक अजीत शर्मा

बिहार / (श्यामानंद सिंह ,भागलपुर) / भागलपुर , बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहार सरकार के रात्रि कर्फ्यू को सीधा सीधा खानापूर्ति वाली बात कही है ,उनका कहना है रात्रि कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं बनता, मीडिया से बात करते हुए विधायक अजीत शर्मा ने कहा यह जो लॉकडाउन लगाया गया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा यह मेरे समझ से परे है, उन्होंने 10:00 बजे रात्रि से 5:00 बजे सुबह तक का लॉकडाउन लगाया है इस ठंड में ऐसे भी कोई नहीं निकलता है रात्रि के 10:00 से 5:00 के बीच ,उनका यह भी कहना हुआ कि जितने भी प्रशासन के लोग हैं मुख्यमंत्री से उनको यह कहना चाहिए कि जहां भीड़भाड़ वाली जगह है जैसे सब्जी मंडी, फल मंडी, मछली पट्टी, पार्क ,स्टेशन , बस स्टैंड आदि जहां काफी भीड़ लगती है वहां भीड़ ना लगने दें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं, साथ ही साथ दूरी बनाकर रखने की अपील करें, लोग घरों से निकले तो मांस लगाकर निकले इन सब बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है,अस्पताल में अगर कोई ग्रसित है करोना या ओमीक्रोन से तो उसका इलाज सही तरीके से होना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजीत शर्मा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेस्टोरेंट में 50% लोगों को आने की बात कही वह भी सही है पर यह रात्रि कर्फ्यू 10:00 बजे रात्रि से सुबह 5:00 बजे तक का यह समझ से परे है।

मुख्यमंत्री को कोसते हुए अजीत शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ खानापूर्ति है ,इस पर चिंतन करना चाहिए ,और शर्मा ने शहरवासियों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग ही आप का इलाज है, मास्क पहनना ही आप का इलाज है, रात्रि कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं बनता।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *