आँल इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के तत्वावधान में आँटो महासंघ ने मजदूर युनियन के संयुक्त बैठक गोल्फ ग्राउंड में साथी छोटन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न किया

झारखण्ड / आँल इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के तत्वावधान में आँटो महासंघ, सेवा दल चालक संघ,झारखंड परिवहन मजदूर युनियन के संयुक्त बैठक रणधीर बर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउंड में साथी छोटन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।बैठक को आँल इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव शिवबालक पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के तथा परिवहन एक्ट 2019 के दमनकारी प्रावधानों की वापसी के खिलाफ आगामी 23,24 फरवरी 2022 आम हड़ताल सफल बनाने के लिए चार्चा किया तथा तमाम ट्रांसपोर्ट से जुड़े यूनियनों ने हड़ताल को सफल करने के लिए दिनांक 10 जनवरी 2022 को खुला कन्वेंशन में जिले से बस,आँटो रिक्शा, टैक्सी चालक को रांगटाड धनबाद में शामिल होने आह्वान की। इस कन्वेंशन को ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव साथी लक्षव मैया जी संबोधित करेंगे।बैठक में छोटन सिंह, अध्यक्ष- आँटो महासंघ, बबलू सिंह, अध्यक्ष-सेवा दल चालक संघ,झारखंड परिवहन मजदूर युनियन संयुक्त सचिव सुनिल पासवान, शिव कुमार शर्मा,राजेश प्रसाद,जाहिद अहमद तथा अन्य साथी शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *