कांग्रेस की छात्र एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष ने आज कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर पहुंच कर शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में होने वाले वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा कराने की मांग

छत्तीसगढ़ / कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने आज कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर पहुंच कर शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में होने वाले मुख्य वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा कराने की मांग को लेकर मंगलवार को दुर्ग जिला प्रशासन के सयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा जी से मिलकर महामहिम राज्यपाल महोदया,(छःग) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें छात्रो का कहना था कि कोविड की इस महामारी में जहा एक ओर संक्रमण दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। उसी बीच महाविद्यालय में परीक्षा आयोजित कर छात्रो के सेहत और भविष्य के साथ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है। समस्त विश्वविद्यालयो में वार्षिक परीक्षा को गतवर्ष की भाती इस सत्र 2021-2022 में भी ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा लिया जाए। सोनू साहू ने बताया कि विगत कुछ दिनों से अखबार के माध्यम से जानकारी मिल रहा है की कुछ शैक्षणिक संस्थानों में वहा के पड़ाने वाले टीचर एवम हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में कोविड का लक्षण पाया गया है कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में बढ़ने के कारण छात्र के साथ साथ अभिभावक भी बच्चो के वार्षिक परीक्षा के कारण उनके स्वास्थ को लेकर चिंतित है वर्तमान समय में जिन विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले परीक्षा को आगमीय आदेश तक निरसत करने की मांग किया गया जब तक की स्थित समान्य ना हो जाए इस दौरान NSUI के पलाश लिमेश,अमन विश्वकर्मा,अमन दुबे,गोल्डी कोसरे,करणवैश्णो,देवेश राजपूत, अभय,राहुल यादव,रवि साहू,सूर्यकांत देशमुख सहित बहुत से छात्र उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *