सिजुआ: बाइस बारह में मंगलवार को जनता मजदूर संघ (कुंती गुट)के बैनर तले मोहम्मद समरुल हक़ उर्फ सुकू के नेतृत्व में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह उपस्थित हुई।जहां उनके समर्थकों ने रागिनी सिंह को फूलो का माला पहनाकर तथा गुलजास्त भेट कर भव्य स्वागत किया।इस दौरान बाइस बारह बस्ती के ग्रमीणों ने भाजपा नेत्री रागिनी सिंह को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।जिसमे ग्रमीणों को एक साथ अच्छा जगह पर विस्थापित किया जाय।और बाइस बारह में मस्जिद भी भूधसान हो गया उसे भी विस्थापित किया जाय।तथा आउटसोसिंग कंपनी मे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाय। रागिनी सिंह ने सभी समस्या को जल्द ही बीसीसीएल के सीएमडी एवं सिजुआ एरिया पांच के जीएम पीके दुबे को अवगत कराकर समाधान करने का आश्वासन दी।कार्यकर्ता मिलन समारोह कार्यक्रम का अध्यक्षता विसाल बर्णवाल व संचालन समरुल हक़ उर्फ सुकू ने किया।कार्यकर्ता मिलन समारोह के मौके पर विजय यादव,राजेंद्र पासवान, सतेन्द्र सिंह, मुन्ना यादव,नीरज गुप्ता, राकेश सिंह,मोहम्मद साजिद, नूर हसन, सनी खान,डेविड अंसारी,अनवर अंसारी, मुस्तक़ अंसारी, रामेश्यर यादव, जियउद्दीन अंसारी, सहबुद्दीन अंसारी,मंजू अंसारी, हसन्न अंसारी,आदि सैकड़ो बाइस बारह के महिलाएं और पुरूष मौजूद थे।