कांड्रा पंचायत में स्वास्थ विभाग द्वारा आज कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज टिका दिया गया

कांड्रा पंचायत में स्वास्थ विभाग द्वारा आज कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज दिया गया वही कोवेक्सिन का पहला और दूसरा टिका दिया गया । जिसमे कोविशील्ड के पहला और दूसरा डोज में 100 लोगों का टीकाकरण किया गया है जबकि 40 लोगों को कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया गया है। कांड्रा पंचायत में कोविशील्ड का पहला डोज और दूसरा डोज लेने के लिए काफी भीड़ उमड़ी रही, इधर कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह एवं उपमुखिया अनिल सिंह ने कहा की लोग अफवाह से दूर रहे करोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इस बिच मुख्यरूप से कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह,उपमुखिया अनिल सिंह पंचायत स्वयं सेवक देवाशीष महतो, विएलडब्लू प्रशांत दाँ, वार्ड सदस्य मनु साव, स्वास्थ्य विभाग से ए0एन0एम बबीता महतो, जल सहिया सरस्वती महतो उपस्थित रहे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *