गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र में हुए भीषण डकैती के मामले में धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने भुक्तभोगी परिवार से मिले

0 Comments

धनबाद /चिरकुंडा : पिछले दिनों निरसा के गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र में हुए भीषण डकैती के मामले में धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने अपने दल बल के साथ भुक्तभोगी राशीद अनवर उर्फ लाला के घर पहुँचे जहाँ उन्होंने घर वालो से पूछताछ की एवं घर का निरीक्षण भी किए और हर बिन्दुओ पर जाँच किए वही एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि इस मामले को पुलिस प्रसाशन गम्भीरता से ली हैं और तपतिश जारी हैं भुक्तभोगी के निशानदेही पर अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही हैं जल्द से जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी सलाखों के पीछे जाएगे,निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ बिजय कुशवाहा सहित क्षेत्र के सभी थानों ओपी के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *