सरायकेला। सरायकेला खरसावां जिले के आदिवासियों की जमीन को विशेष प्रावधान के अंतर्गत गैर आदिवासियों द्वारा दखल किए जाने के विरोध में आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा संगठन एवं झारखंड रक्षा संघ द्वारा मंगलवार को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।”आदिवासी जमीन वापस करो” व “सीएनटी एसपीटी से अवैध कब्जा हटाना होगा” जैसे नारे लगाते हुए सैकड़ो आदिवासी पारंपरिक वेश भूषा में रैली के शक्ल में जिला समाहरणालय पहुंचे। आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा संगठन के सलाहाकार संग्राम मार्डी ने कहा कि विकास व सौंदर्यीकरण के नाम पर हजारो एकड़ रैयती आदिवासी जमीन को गैर आदिवासियों द्वारा अधिग्रहण किया गया है। जिसके कारण उन क्षेत्रों के लोग विस्थापन का दंश झेल रहे हैं।
आदिवासियों की सीएनटी एसपीटी जमीन को विशेष प्रावधान के अंतर्गत गैर आदिवासियों के द्वारा गैरकानूनी ढंग से दखल किया जा रहा है। उन्होंने बताया गम्हरिया प्रखंड के बोलायडीह, बलरामपुर एवं जगन्नाथपुर मौजा में सीएनटी जमीन को विशेष प्रावधान का हवाला देते हुए गैर कानूनी ढंग से गैर आदिवासियों के नाम कर दिया गया है, जिसे पुनः आदिवासियों को हस्तांतरित किया जाए। बताया विकास के नाम पर लोगो का रोजगार छीनने की कोशिश की जा रही है जिससे राज्य में पलायन एक समस्या बन गई है। धरना के पश्चात संगठन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति व महामहिम राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा समिति के मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी, मालती मार्डी, देवी टूडू, आरपी टूडू , कालीचरण हांसदा, भगवत बेसरा , सुराई बेसरा, सुनील मार्डी ,लखीराम हांसदा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।