जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) जैसा की फिल्मो में देखने को मिला कि शादीशुदा पति अपनी पत्नी को प्रेमी के पास छोड़ने जाता है।फिल्म में तो पत्नी प्रेमी को छोड़कर पति के पास वापस आ गया। लेकिन यह जो मामला है उसमें पति अपनी पत्नी की शादी प्रेमी से करवा देता है।जमुई जिले के सोनो प्रखंड के बलथर गांव के रहने वाले विकास दास जो बेंगलुरु में एक कंपनी में काम करता है।जिसकी शादी 2 साल पहले शिवानी नाम के लड़की से हुई थी।लेकिन शादी के 2 साल बाद भी पति पत्नी में प्रेम ना होना और पत्नी को प्रेमी के साथ देखना जो एक वायरल फोटो से पता चला तो पति ने अपनी पत्नी को आजाद कर दिया।जमुईं में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।जहां पर एक पति ने खुद अपनी पत्नी को दूसरी शादी करने की इजाजत दे दी।इजाजत भी उसी प्रेमी से शादी करने के लिए जिससे पत्नी पहले से प्यार करते थे।लोग इसे हम दिल दे चुके सनम की कहानी बता रहे हैं।पति ने पत्नी के प्रेमी से शादी करवाई।जमुईं के रहने वाले विकास कि 2 वर्ष पहले ही शिवानी नाम की लड़की से शादी हुई थी।लेकिन शादी के कुछ महीनों के बाद पत्नी ने बता दिया था कि वह किसी दूसरे शख्स को पसंद करती थी।पति को विश्वास नहीं हुआ फिर एक वायरल फोटो में अपनी पत्नी को प्रेमी से मिलते जुलते देखकर पति ने पत्नी को आजाद कर दिया।उसके बाद खुद ही अपने सामने पत्नी की प्रेमी संग शादी करवा दी गई।इस पूरी घटना के बारे में पत्नी शिवानी कहती है,मैं अपने पति को शादी के कुछ दिन बाद बता दिया था कि मैं किसी और से प्रेम करती हूं।अगर मेरी शादी सचिन प्रेमी के साथ नहीं हुआ तो मर जाएंगे हम जिएंगे सचिन के साथ और मरेंगे सचिन के साथ हम सचिन से शादी करके खुश है।सचिन (प्रेमी) जामु खारिया सोनो जमुईं का रहने वाला है बताया कि हम दोनों बेंगलुरु में एक कंपनी में साथ काम करते है और हम दोनों के बीच कई वर्षों से प्यार भी है शिवानी की शादी 2 वर्ष पूर्ण होने पर भी हम दोनों का मिलना जुलना जारी रहा जब इसके पहले पति विकास को पता चला तो उसने इसे साथ रखने से मना कर दिया जिसके कारण हम इसे शादी कर लिए और सात जन्म सात रानी की वादा करते हैं।इधर पति विकास ने अपने सामने दोनों की शादी करवाता है और वादा भी किया कि मेरे परिवार वालों की तरफ से शिवानी को कोई कुछ नहीं कहेगा हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं और यह भी बताता है कि सचिन जो जमुईं सोनो प्रखंड के जामु खारिया का रहने बाला है। हमसब बेंगलुरु में अलग-अलग क्वार्टर में रहते हैं तथा बेंगलुरु मे एक ही कंपनी में काम करते हैं।बताया जा रहा है कि यह सारी घटना है बेंगलुरु में घटी है। बाइट, सचिन कुमार।