कांड्रा थाना अतर्गत कांड्रा स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पर घटित हुई. जहां एक टेंपो को टेलर ने ठोकर मार दी. इस बीच पीछे से आ रहा एक बाइक सवार टेंपो से टकराकर जख्मी हो गया और टेम्पो पर सवार महिला भी घायल हो गई. दुर्घटना के बाद टेलर का चालक वाहन को लेकर फरार होने में सफल रहा है. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लेपाटाँड़ (ईचागढ़) निवासी गुरुपद सिंह मुंडा एवं महिला को जेएआरडीसीएल के एंबुलेंस से एमजीएस अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है आप को बताते चले की ओवर ब्रिज में आये दुर्घटना होते रहती है ओवर ब्रिज घुमावदार होने के कारण घटना होते रहती है
Categories: